सोनभद्र/आशीष कुमार गुप्ता/जितेंद्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
बभनी। थाना क्षेत्र के पतखीरना गांव के जंगल में बकरी चराने गए एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर गोंड़ उम्र 32 वर्ष निवासी पतखिरना अपने घर से जंगल में बकरी चराने के लिए जंगल में गया था काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन खोंजने लगे खोजबीन करने पर शंकर का शव जंगल में मिला और मृतक के शरीर व सिर पर चोट के निशान थे जिससे उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पतखिरना गांव निवासी मृतक का शव जंगल में बरामद हुआ है पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।