घोरावल/अभिषेक गुप्ता/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में घोरावल नगर में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम नगर के दशमिहवा तालाब पर स्थित श्रीरामेश्वर रामलीला मैदान के मंच पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा का पूजन किया। बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का संपूर्ण जीवन पग पग पर हमें प्रेरणा देता है।भगवान श्रीराम एवं उनके परिवार के लोगों का जीवन चरित्र समाज के समक्ष सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है।प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, उर्मिला, भरत, हनुमान इत्यादि चरित्र हमें बताते हैं कि हम सब को समाज व परिवार में किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए। प्रभु के आशीर्वाद से आज भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की तरफ राह पर अग्रसर है।

श्रीराम दरबार की मनमोहक झांकी के पूजन कार्यक्रम के बाद नगर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान की शोभायात्रा के साथ नगर मे भ्रमण किया। डीजे की धुन पर युवा टोली श्रीराम के जयकारे लगाती रही और गीतों पर झूमते रहे। एसडीएम रमेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। इस अवसर पर विहिप नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किसानू,

विहिप जिला सहमंत्री नंदलाल उमर, नगर मंत्री जयप्रकाश सेठ, प्रखंड संयोजक शुभम कुमार लाला, शिप्पू अग्रहरि, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण पांडेय, कृष्णानंद मिश्र, अनुराग अग्रहरि, प्रसून कुमार, रामानंद पांडेय, बाबूलाल शर्मा, कैलाश बैसवार, रामआसरे पटेल, मुनई मोदनवाल, अशोक अग्रहरि, गोविंद मोदनवाल, सुंदरम उमर, ऋषभ उमर, दीपक उमर समेत सैकड़ों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

