दुद्धी/जितेन्द्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र। महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का आज सुबह विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया विद्यालय के द्वारा छात्र और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें भैया मिहिर ,बहन साक्षी एवं बहन काजल ने विद्यालय के टॉपर सूची में बने रहे। शिशु वर्ग में भैया मिहिर 94.2 2% अंक प्राप्त करके सर्वोच स्थान प्राप्त किये, बहन काजल कक्षा 5 से 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ सूची में बनी रहे। वही बाल वर्ग में बहन साक्षी कक्षा अष्टम 89.59% अंक प्राप्त करके टॉपर रही। पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दद्दन गौड़ सीओ दुद्धी , सभा अध्यक्ष श्री त्रिपुरारी बरनवाल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी, विशिष्ट अतिथि अमरनाथ जयसवाल ,(नगर संघचालक) श्री विवेक जी जिला संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद एवं रविंद्र जायसवाल जिला कार्यवाह दुद्धी जिला रहे । मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनोज मिश्रा जी दायित्व का निर्वाह किए। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन बहन जनहवि कक्षा अष्टम एवं शुभी कुमारी कक्षा दसवीं पूर्व छात्र द्वारा किया गया । आए हुए अतिथि का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी जी द्वारा किया गया । इस मौके पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय को भी सम्मानित किया गया । *प्रवेशिका में प्रथम रोशनी कुमारी , *कक्षा 9 वी से द्वादश* तक प्रथम बहन शुभी कक्षा दशम ,मध्यमा में प्रथम स्थान 84% अंक प्राप्त करके श्री मनोज मिश्रा एडवोकेट, चैंपियनशिप पर रहे ,द्वितीय स्थान श्री राकेश श्रीवास्तव 83% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे, एवं तृतीय स्थान पर श्री अरुण कुमार तिवारी 76% अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे। तत्पश्चात सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थी को प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया। भैया आर्य राज ने शत प्रतिशत विद्यालय में उपस्थित होकर सर्व प्रथम स्थान पर रहे। बहन जन्हवि कुमारी कक्षा 8 से संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 99% अंक प्राप्त करके सोनभद्र में सर्वप्रथम स्थान पर रही जिन्हें आदरणीय श्री बालकृष्ण जयसवाल जी द्वारा अंग वस्त्र विद्यालय वेस प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का धूम मचा रहा । आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी जी द्वारा किया गया । इस पुरस्कार वितरण समारोह में श्री राजू कुमार अग्रहरी पूर्व नगर अध्यक्ष, श्री अभय सिंह ,श्री अशोक श्रीवास्तव ,श्री राकेश श्रीवास्तव, एडवोकेट, श्री राम किशोर तिवारी विद्यालय के समस्त आचार्य आचार्या एवं सैकड़ों अभिभावक बंधुओं माताएं बहने उपस्थित होकर भैया बहनों का उत्साह वर्द्धन किए।