दुद्धी/जितेंद्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र। तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त 56जन शिकायतें प्रार्थना पत्र आए। जिसमें 4 मामलों का मौके पर तथा 3 मामलों का निस्तारण टीम भेजकर किया गया। इस तरह 7 मामलों का निस्तारण किया गया।।तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने किया। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्रों को एक-एक करके सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवशेष जन शिकायतें प्रार्थना पत्रों को 1 सप्ताह में गुणवत्ता पर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन शिकायतें प्रार्थना पत्र में किसी प्रकार का निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो संबंधित तो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद सिंह तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा डीपीआरओ खंड विकास अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।