December 22, 2024 8:06 PM

Menu

जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के प्रांगण में पूजा संपन्न कराए जाने के उपरांत भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

सोनभद्र:-दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर 10 रामनगर डिवहार बाबा जय बजरंग अखाड़ा समिति प्रांगण रामनगर में चैत्र नवमी एवं रामनवमी का जुलूस सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रसाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसके पूर्व में शाम 7:00 बजे मंदिर प्रांगण को सुबह से ही दुल्हन की तरह सजाया गया और दुद्धी तहसील मुख्यालय के सम्मानितजनो एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों व अखाड़ों के लोगों का सम्मान समारोह भी किया गया ।इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवनारायण जयसवाल की गरिमामय उपस्थिति के दौरान शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ

समाजसेवी सुनील जायसवाल के द्वारा किया गया ।वहीं जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कश्यप के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों स्वागत अभिनंदन करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाकर सभी को बारी-बारी कमेटी के लोगों के द्वारा अंगवस्त्रम भेंट की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष उल्लास का दिन है। कि हम सब रामनवमी के वृहद कार्यक्रम होने के बाद दूसरे दिन इतने बड़े भव्य भंडारे का आयोजन रामनगर अखाड़ा समिति के द्वारा आयोजित किया गया है। जो बहुत ही सराहनीय विषय है क्योंकि रामनवमी का अखाड़ा मां काली की मूर्ति विसर्जन रामनगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा सकुशल संपन्न कराने के बाद पूरी तन्मयता व तेजी से भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी समाज के लोगों को इकट्ठा कर सम्मानित करने का कार्य किया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य है ।जिसकी मैं पूरे मन से प्रशंसा करता हूं ।और उम्मीद करता हूं ।कि आने वाले समय में अखाड़े को और भी मजबूती मिले और सभी का प्रेम स्नेह मिलता रहे। इस मौके पर जेबीएस केंद्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी मुख्य संरक्षक गोपाल चंद्रवंशी गुरुजी सुरेंद्र गुप्ता राकेश श्रीवास्तव राम जी पांडे एडवोकेट पीयूष अग्रहरी अनिल हलवाई कमल कुमार कानून सत्येंद्र कश्यप बबलू कश्यप नितिन चंद्रवंशी जितेंद्र चंद्रवंशी राजेंद्र चंद्रवंशी पवन चंद्रवंशी रोहित चंद्रवंशी अमृत अग्रहरि डीपीएस मैनेजर कृष्ण कुमार कृष्ण मुरारी पांडे संदीप गुप्ता अजय चंद्रवंशी अनीता देवी रचना तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं सम्मानित जन मौजूद रहे।।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On