सोनभद्र:-सर्व शिक्षा अभियान के तहत जरहा न्याय पंचायत के दर्जनों गांवों में परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गयी।छात्र छात्राओं व शिक्षकों की सहायता से द्वारा कूट पर स्लोगल बनाकर गलियों मुहल्ले में घुमकर सबको जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा नारा सबका यही है कहना, अब अनपढ़ बनकर कभी न रहना. आओ मिलकर कदम बढ़ाये, देश के सभी बच्चो को शिक्षित बनाये. हम सबका है यही नारा, पढ़े लिखे समाज हमारा. चारो तरफ ज्ञान
का प्रकाश फैलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये।कंपोजिट विद्यालय बीजपुर, रॉय कालोनी बीजपुर, समथरहवा,महुली,डोड़हर, व अन्य विद्यालयों में निकाला गया।इस मौके समस्त विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिका,शिक्षा मित्र,अनुदेशक,शिक्षा समिति अध्यक्ष व अभिभावकों उपस्थित रहे।