मौके का फायदा उठा बोलोरो सवार फरार
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित ब्लाक के पास रविवार शाम साढ़े सात बजे अनियंत्रित बोलोरो एवं मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी दोनों मोटरसाकिल सवार टक्कर के बाद पटरी के किनारे गिर अचेत हो गए इसी दौरान मौके का फायदा उठा बोलोरो गाड़ी वाला फरार हो गया घायलों को राह गिरो द्वारा एबुलेंस की मद्दत से म्योरपुर सीएचसी भेजवाया गया जहाँ उपस्थित डाक्टर अंकित सिंह द्वारा प्रथम उपचार कराने के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज कर रहे
डाक्टर ने बताया कि अजय पुत्र बलिराम उम्र लगभग 32 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया है एवं धानु पुत्र सीता राम उम्र लगभग 25 वर्ष जिसका पैर व कमर में गम्भीर चोट आई है दोनों निवासी पड़री (कमरीड़ार )के निवासी है जन्हें बेहतर इलाज के लिये जिला अस्तपाल रेफर कर दिया गया है।इस मामले में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने बताया कि दुर्घटना का कारण बनी बोलोरो गाड़ी का पता लगाया जा रहा है घायलों के घर वालो को फोन के माध्यम से सूचना कर दिया गया है।