डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
डॉक्टर ने दिया जबाब, तो ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर पहुंचे परिजन ।
सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर में पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद में दो पक्षों में रविवार की शाम कहासुनी के साथ झड़प तेज हो गयी। इसी बीच दोनो पक्ष चौकी में जा पहुंचे । देखते-देखते चौकी की गेट पर शाम को सौकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह एक पक्ष सुभाष पाल द्वारा लगभग सुबह के 7.15 बजे डाला चौकी में शिकायती आवेदन दिया गया । जो घटना शाम को हो चुकी थी जिसे पुलिस ने सामने रहते हुए भी संज्ञान में नही लिया वही वारदात सुबह फिर दोहरा दिया गया इस विवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनके भतिजे समेत कुछ लोगों ने
जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज से क्षुब्ध होकर लाठी डंडे से पीट कर घायल अरुण मिश्रा पुत्र रामबली मिश्रा उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी डाला बाजार को लहूलुहान कर दिया गया जिसके उपरांत परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया । जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया ।वही चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इलाज के लिए ऐम्बुलेंस से भेजवाया गया जंहा पर घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और युवक की हालत बिगड़ने पर वंहा से भी उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया मिली जानकारी के मुताबिक घायल अरुण मिश्रा रविवार की शाम अपने घर के बगल में इंडियन बैंक के सामने बैठे पूर्व जिला पंचायत सदस्य से झड़प करने लगा यह बात उनके भतीजे प्रशांत पाल को नागवार गुजरी और उसने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर
पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह द्वारा दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया। सोमवार की सुबह अरुण अपने घर के सामने एक पान दुकान पर फिर विवाद कर रहा था तभी दो तीन की संख्या में पहुंचे पाल परिवार ने जमकर उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, घायल युवक जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त के मामले में घायल के परिजन के द्वारा तहरीर मिली है जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा । वर्तमान समय में घायल की स्थिति अभी नाजुक हालत बनी हुई है
लेकिन स्थानियो में डाला पुलिस को लेकर अनेकों चर्चाए उड़ रहा है कि अगर यह मामला रात को डाला पुलिस के समकक्ष था तो रात में दोनों पक्षों के ऊपर कार्यवाही पुलिस ने क्यों नहीं किया । अगर पुलिस के द्वारा रात में ही कार्यवाही किया गया होता तो शायद पुनः ऐसे अप्रिय घटना की संभावना नहीं रहती । लेकिन कार्यवाही नहीं होने के कारण आज एक युवक के मौत से जूझ रहा है जिम्मेदार कौन?
info@sonprabhat.live