December 23, 2024 8:35 PM

Menu

अवैध उत्खनन में माफिया राज को लेकर पूर्व विधायक हरिराम चेरों ने खोला मोर्चा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • खनन मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास क्यों नहीं हो रही कार्रवाई उठ रहे सवाल ।

सोनभद्र खोखा, पिपरडीह -कोरगी दुद्धी सहित ब्रहमोरी जनपद सोनभद्र के अन्य बालू साइडो पर अवैध उत्खनन एवं बिना परमिट , बिना नंबर प्लेट के वाहनों से प्रतिबंधित ओवरलोड वाहनों द्वारा वनाच्छादित मार्ग से दिन-रात 24 घंटे अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है l सेंचुरियन जोन में रहने वाले राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं दुर्लभ प्रजाति के नदियों में रहने वाले मगरमच्छ कछुए, मछली, सहित जंगलो में निवास करने वाले पशु – चीता भालू, कोटारी, जगली सूअर आदि राष्ट्रीय पशु -पक्षी रात दिन खनन क्षेत्र में पोकलेन चलने से सेंचुरियन जोन में रहना जीवों का दूभर हो गया है l जीव जन्तु जंगल छोड़कर सड़कों व शहरों की ओर भाग रहे जिसके कारण जीव जंतुओं की बड़े पैमाने पर मौत हो रही है l 3 दशक पूर्व शासन द्वारा स्वीकृत खोखा बालू साइड पर स्वर्गीय जे पी यादव के खनन पट्टा को सेंचुरियन जोन जांच में पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया था l सन दो हजार अट्ठारह में पुनः खोखा बालू साइड स्वीकृति होने पर 20 से 25 हजार के लगभग ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुखर होकर विरोध प्रदर्शन दिनांक 23 जनवरी 2019 को किया गया था l तभी से उक्त बालू साइड बंद रहा हैं पुनः बालू खनन हेतु सड़क बनाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा जो गैर कानूनी हैं जनपद सोनभद्र के अन्य बालू साइड पर भी अवैध उत्खनन 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे कर नदियों को नाले में परिवर्तित कर लाखों लोगों के जीवनदायिनी कनहर नदी, सोन नदी आदि को तहस-नहस कर दिया गया हैं l ब्रहमोरो बालू साइड पर सोन नदी में पर पुल बनाकर खुलेआम अवैध उत्खनन किया जा रहा,स्थानीय मजदूरों को काम तक नहीं दिया जा रहा, ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर शहरों की ओर पलायन कर रहे।

पूर्व विधायक हरिराम चेरों ने जिलाधिकारी सोनभद्र, माननीय मुख्यमंत्री, खनन निदेशक उत्तर प्रदेश को आरजीआरएच पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि प्रकृति के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ , खनन माफियाओं को कानून हाथ में लेकर नहीं करने दिया जायेगा l विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से लाखों करोड़ों के राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उक्त अवैध बालू साइड की जांच स्वच्छ छवि के लोगों द्वारा कराए जाने उपरांत अवैध खनन में लिप्त ठेकेदारों पर कठोर कानूनी कार्रवाई एवं खनन पट्टा निरस्त किए जाने की मांग किया है l अन्यथा की स्थिति में पर्यावरण चिंतकों एवं जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों के सहयोग से बडा आंदोलन कर माफियाओं को जनपद से बाहर खदेड़ा जाएगा l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On