सोन प्रभात/विशेष सवांददाता
ऊर्जांचल स्थित डी ०ए ०वी ०स्कूल अनपरा में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी प्राप्त छात्र/छात्राओं को स्वयं परीक्षा का अंक पत्र प्रदान किया। अन्य छात्र/छात्राओं को उनके कक्षा अध्यापक/कक्षाध्यापिकाओ द्वारा अंक पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस पावन अवसर पर अभिभावकों के सतत सहयोग की सराहना की।
उन्होंने कहा था बिना अभिभावकों के सहयोग और सफल प्रयास के विद्यालय अपने उद्देश्य में कभी सफल नहीं हो सकता। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग और सहभागिता के लिए सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त किया कि भविष्य में विद्यालय परिवार को अभिभावकों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि अनपरा थर्मल पावर प्लांट के अधिशासी अभियंता श्री उमेश कुमार पाण्डेय जी जो डी० ए०वी० विद्यालय के चेयर मैन भी हैं , उनका सहयोग सराहनीय रहा है। बिना उनके सहयोग के विद्यालय अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाता। भविष्य में भी हमें उनके सहयोग की अपेक्षा रहेगी।