विंध्यनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
- फसल चौपट और दावा यह कि किसान की आमदनी दुगनी।
जैसा कि विदित है मध्य प्रदेश विधान सभा में विंध्य क्षेत्र की तीस सीटें है और चुनावी प्रतिस्पर्धा भी इसी क्षेत्र में देखने को मिलती है!! चुनावी रणभेरी बजने को तैयार है ,गोटियां सजने लगी है!! इसी क्रम में विंध्य क्षेत्र के रीवा में दिनांक 24 अप्रैल को केंद्र व प्रदेश के सत्ता धारियों ने अपने लोक लुभावन वादों का जाल बिछाना प्रारंभ कर दिया है लेकिन विंध्य क्षेत्र की जनता किसी के बहकाने में आने वाली है,विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस ने ही विकास की गंगा बहाई थी, यहां के प्रतिष्ठित उद्योग स्थापित कराने का कार्य कांग्रेस ने ही किया था, आज भी यहां की जनता में दाऊ साहिब के द्वारा जनहित में किए गए कार्य याद आते है !!यह कहना है विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम प्रदेश उपाध्यक्ष ( परिवहन प्रकोष्ठ)ज्ञानेंद्र सिंह का!! झूठे वादे, हवा हवाई घोषणा करना कांग्रेस की फितरत है!! यही कारण है मुख्य मंत्री के इस कथन का कि हमने किसानों की आमदनी दो गुनी कर दी है सुनकर यहां का किसान अपना सिर पीट रहा है, विंध्य क्षेत्र में फसल चौपट हो चुकी है और यह भारतीय झूठ पार्टी जले पर नमक छिड़क रही है!! यहां की जनता ने इन्हे सबक सिखाने का मन बना लिया है!! इस झूठ से मर्माहत कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा यहां की जागरूक जनता यह झूठ बर्दास्त नही करेगी!! बेरोजगारी,भ्रटाचार चरम पर है किसानों को मुआवजा तो छोड़िए सर्वे तक नहीं किया गया!! कांग्रेसी कार्यकर्ता इनकी पोल खोलने के लिए गांव गांव जाकर सच्चाई बता रहे हैं!!
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.