December 23, 2024 7:58 AM

Menu

डी एम एफ राशि का हो रहा है दुरुपयोग,छीना जा रहा है सिंगरौली का अधिकार – ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

लवरा मामा खाएं अमावट, भांजे चाटे धूल..
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर अध्यक्ष वन एवं पर्यावरण,प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस शासन द्वारा किए गए कायों ने सिंगरौली को देश में एक अलग पहचान दी थी, अनेक बड़े बड़े केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान सहित राज्य स्तरीय उद्योगों को स्थापित कर ऊर्जांचल के नाम से पहचान दी थी,उसी जिले के रहवासी आज गड्ढे युक्त सड़को पर चलने को मजबूर है,प्रदूषण भी इतना मुंह पर पट्टी बांध कर घर से निकलना पड़ता है, जबकि सरकारी मद डीएमएफ़ में इतना पैसा आता है कि पूरे जिले का कायापलट हो सकता है, सभी योजनाएं खटाई में पड़ी है, चाहें मेडिकल कालेज का निर्माण हो या माइनिंग कालेज,हवाई अड्डा हवा हवाई हो गया है, यहां के डीएमएफ का पैसा अन्य जिलों में भेजा जा रहा है।

सिंगरौली के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है और यहां के जन प्रतिनिधि मौन स्वीकृति दे रहे हैं!! आज तक सत्तापक्ष के किसी जन प्रतिनिधि ने इसका विरोध नहीं किया है, यह इनके विकास विरोधी मानसिकता को दिखाता है यहां की जनता आक्रोशित है और आगामी चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी ! जिले के सभी कांग्रेस जन इस मुद्दे को मई में सिंगरौली आ रहे माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मा. दिग्विजय सिंह को भी अवगत करा कर आंदोलन की रूप रेखा प्रस्तुत करेंगे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On