December 23, 2024 6:07 PM

Menu

दिनदहाड़े आधा दर्जन से अधिक पशुओं की गाड़ी देख लोग हैरत में।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक पशुओं की गाड़ी देख लोग हैरत में पड़ गए हैं। वैसे तो एक दर्जन पशुओं से भरी पीक अप विभिन्न रास्तों से रायपुर थाना क्षेत्र से बिहार जाती हैं। लेकिन आज सुबह जैसे ही रावर्ट्सगंज खलियारी मुख्य मार्ग से तेज रफ्तार आने लगी सुबह टहलने वाले रोड छोड़ कर भागने लगे।भागे न तो क्या करे पशुओं की गाड़ी से दर्जनों घटनाएं हो चुकी है। स्पीड इतनी तेज होती है कि कोई सामने पड़ जाय तो उसे मरना ही है।बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र तस्करी के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। यहां पशु, गांजा, शराब, हिरोइन ,डीजल पेट्रोल इत्यादि की तस्करी पहले से ही हो रही है लेकिन बीच में नागेश सिंह रायपुर थाना प्रभारी बने तो तस्कर क्षेत्र छोड़ कर भाग गए थे। उनके जाते ही सभी धंधे धड़ल्ले से खुलेआम होने लगे।

Demo Pic

ऐसा लगता है कि तस्करों को जरा सा भी प्रशासन का भय नहीं है।रहे भी कैसे जब यहां की पुलिस सारी जिम्मेदारी एक ऐसे आदमी को दे दी है जो वसूली करके अधिक से अधिक रुपए देता है। चाहे वह रुपए किसी प्रकार से लाए । ऐसे में अबैध धंधे तो होनें ही हैं। एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भष्टाचार मुक्त भयमुक्त वातावरण के लिए जी जान से लगे हुए हैं। पशुओं के रख रखाव के लिए तमाम बजट का प्रवधान किए हुए हैं। वहीं कुछ लोग चन्द रुपए के खातिर सरकार के मंशा पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा जी से दूरभाष पर बात कर मामले की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ने कहा कि बाद में बात करेंगे इसके बाद फोन काट दिए। माननीय सदर विधायक भुपेश चौबे जी संघ से ही राजनीति में सक्रिय हुए और दुबारा विधायक बने। हिन्दू धर्म के बारे में तरह तरह के बयान देते हैं लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ बाद में उन्होंने ने फोन करके जानकारी ली और पुलिस अधीक्षक से वार्ता करके दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिए।अब देखना यह है कि इस मामले में शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On