सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया । आज दिनांक 16.05.2023 को समय लगभग 01.00 बजे सुबह गठित टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भैरोपुर कुचमरवां मोड़ मीरजापुर की तरफ रोड के किनारे ग्राम केकराही से 01 अदद डीसीएम कंटेनर वाहन संख्या BR 50 GA 5332 को मय चालक के साथ भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/63/आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी में पंजाब से बनी हुई अवैध अंग्रेजी शराब है जिसे बेचने के लिए हम रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहा हूं । दिनांक -12.05.2023 को मिठ्ठू कुमार ने वाहन मय कागजात जालंधर पंजाब से लाकर दिल्ली में दिया बताया कि इसमें केमिकल पाउडर लदा है बिहार ले जाना है, मुझे 3000 रुपये नगद देकर बताया कि रास्ते में तेल की व्यवस्था क्लोकरी नामक व्यक्ति कर देगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
- अकबर अली पुत्र नसरुद्धीन, निवासी ग्राम रैपुरा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र लगभग 35 वर्ष ।
वांछित अभियुक्त-
- मिठ्ठु कुमार पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।
- क्लोकरी पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।
बरामदगी का विवरण:-
- 698 पेटी में कुल 6582 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 65 लाख रूपये) बरामद ।
- 01 अदद वाहन संख्या BR 50 GA 5332 में कुल 698 पेटी में 13152 बोतलों में कुल 6582 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब( वाहन की अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये) बरामद ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
- निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
- वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 रंगीले यादव, का0 ह्रदय लाल थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।