February 5, 2025 8:25 PM

Menu

प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधान व पत्रकारो के साथ क्षेत्र की समस्याओ पर किया चर्चा

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना परिसर में सोमवार  नवागत थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व पत्रकार बन्धुओ के साथ बैठक कर  क्षेत्र की समस्या पर चर्चा किया।
प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों से कहा आपने गांव के राजा आप ही है गांव में छोटी छोटी समस्याओं को आप स्वम् निस्तारण कर ले आपके द्वारा लिये गए फैसले का सम्मान थाना भी  करेगी उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का खनन नही होने दिया जाएगा म्योरपुर कस्बे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कोई गरीब अपना आवास घर बना कर उसे मिट्टी से भरना चाहता है तो

उसे पुलिस द्वारा मना कर  दिया जा रहा है पहले कभी मिट्टी के लिए मनाही नही होती थी ग्राम प्रधान को संतुष्ट करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी को मिट्टी के लिये परेशान नही किया जाएगा मिट्टी के लिये खेत स्वामी को एक प्राथना पत्र थाने को देना होगा उस पत्र को मैं माननीय एसडीएम साहब को भेज दूंगा आसानी से आपको मिट्टी ढुलान का आदेश मिल जायेगा उन्होंने कहा पुलिस द्वारा किसी को अनावश्यक परेशान नही किया जाएगा ।

पत्रकार बन्धुओ से उनका परिचय प्राप्त कर क्षेत्र के बारे में जानकारी लिये उन्होंने कहा कोई भी अगर नशा का कारोबार करता है तो आप मुझे बताये त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने कस्बे के दुकानदारों को मैसेज देते हुए कहा कि अपने दुकान के सामने रोड पर अनावश्यक मोटरसाइकिल खड़ी ना करने दें पटरी के किनारे मोटरसाइकिल सवार अपनी गाड़ी खड़ी कर खाद्य सामग्री को खरीदे पुलिस द्वारा उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा कहा कि मोटरसाइकिल सवार पटरी के किनारे गाड़ी खड़ा कर हैंडल को जरूर लॉक करे जिससे चोरी की घटनाओं से बेचेंगे।इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव,गणेश कुमार जायसवाल,सन्त कुमार,मुन्नी देवी,सुरेन्द्र रवानी,समाज सेवी राम देव तिवारी,बबई सिंह मरकाम दैनिक जागरण से अशोक दुबे,अमर उजाला से राजीव मिस्त्र,दैनिक तरुण मित्र से पंकज सिंह,आज से रवि शंकर,जन संदेश से विकास सिंह,भारतीय साहारा से मुकेश सोनी,निर्वाण टाइम्स से बाबूलाल शर्मा,जागरूक एक्सप्रेस से शारदा प्रसाद,आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On