November 22, 2024 8:09 PM

Menu

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते 10 गाड़ी गिट्टी यूपी से पहुंची बिहार।

खलियारी/सोनभद्र
वीवीएस मौर्य – सोनप्रभात

कहने को तो लाकडाउन में सीमाएं सील की गई हैं, एक जिले से दुसरे जिले में कोई वाहन प्रवेश वर्जित है। लेकिन नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए 3 दस चक्का ट्रक व 7 हाईवा गिट्टी रावर्ट्सगंज,पन्नूगंज,रायपुर क्रास करते हुए सुअरसोत बैरिकेटिंग पार कर बिहार के भभुआ कैमूर जिले के अधौरा में खाली कर वापस भी आ गई।

दिन में सुअरसोत चौकी से बाईक तक नहीं जाने दिया जाता है।बतादें कि भभुआ कैमूर जिले में आधा दर्जन से अधिक कोरोना के मरीज पाजीटिव पाए गए हैं।जिसको सुनकर लोग भयभीत हैं।अभी तो केवल दर्जन भर पीकप अनाज लेकर रात्रि में भभुआ आ जा रही थी। जिसकी खबर सोनप्रभात ने प्रमुखता से पाठकों और प्रशासन तक पहुँचाया है।परन्तु अब ट्रक हाईवा भी आने जाने लगी हैं।किसी वाहन पर पास नहीं है।पास उन्हीं गाड़ियों को जारी किया गया है जो सम्पूर्ण स्वछता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में ईट बालू सिमेंट की आपुर्ति करें।जबकि सड़क निर्माण कार्य कहीं शुरू ही नहीं हुआ है।

 

  • तो इतनी गाड़ियां रात्रि 12 बजे से सुबह सात बजे तक किसके इशारे पर चल रही हैं?

– ये बड़ा प्रश्न लगातार बिना उत्तर का ही रह जा रहा है।

  • आखिर चार पांच थाने को पार करते हुए दर्जन भर से अधिक गाड़ियां कैसे बिहार चली गई?

उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा सुअरसोत पुलिस चौकी के पास सील कर दी गई है।बैरियर किसके इशारे पर खोला गया।बारी बारी से पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर किसी भी सूरत में आवागमन न होने पाए की हिदायत भी दी जा चुकी है।

  • फिर भी छोटे से लेकर बड़े वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे प्रवेश कर रहे हैं?
  • इसका जिम्मेदार कौन है?
  • कहीं इसके पीछे कोई सिंडिकेट तो नहीं काम कर रहा है..?

अगर इसी तरह चलता रहा तो अभी कैमूर मे पाजिटिव दर्जन भर से अधिक हैं वह दिन दूर नहीं जब कोरोना वायरस सोनभद्र मे प्रवेश कर जाएगा।कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के चलते कितने लोग परेशान होंगे ऐसा कल्पना करना ही भयावह जान पड़ता है।

प्रशासन को इन सभी बातों पर गम्भीरता से विचार कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

  • सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें- टाइप करें, -Sonprabhat

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On