सोनप्रभात लाइव
मा० उच्च न्यायालय मे योजित रिट पिटिसन सिविल तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई,थाना मानव तस्करी रोधी इकाई,पुलिस विभाग, की गठित संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड रावर्टसगंज मे विभिन्न स्थानों का सघन भ्रमण कर सडक के किनारे कूड़ा बिनने वाले बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम में लिप्त बच्चो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान मे संयुक्त टीम ने दिनांक 25-05-2023 गुरूवार को विकासखण्ड रावर्टसगंज मे बस स्टैण्ड, होटल, राशन दुकान, आटो गैरेज, कबाड़ दुकान, मेडिकल स्टोर, ढेलो,मन्दिर व अन्य चिन्हांकित स्थानो का सघन भ्रमण किया। अभियान के दौरान सड़क के किनारे कूड़ा बीनने वाले व बाल भिक्षावृत्ति कर रहे कुल 12 बच्चों को मुक्त कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए संरक्षण हेतु प्रकरण को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा आमजन मानस से आग्रह करते कहा कि बच्चों को भिक्षा देकर बाल भिक्षावृत्ति को बढावा न दे यदि बाल भिक्षावृत्ति या कूड़ा करकट बीन रहे नाबालिग बच्चे दिखे तो तत्काल सम्बंधित सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई, मानव तस्करी रोधी इकाई, सम्बंधित थाना एवं 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दे। जिससे बाल भिक्षावृत्ति कुप्रथा को समाप्त करते हुए बाल भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से नियमानुसार लाभान्वित कराते हुए नाबालिग बच्चो को उनके परिवार में पुनर्वासन कराया जा सके और शासन के मंशानुरूप शिक्षा से जोड़ते हुए जनपद को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बनाया जा सके ।
टीम मे मौकैपर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व पुलिस विभाग थाना रावर्टसगंज से आरक्षी प्रेम प्रकाश व महिला आरक्षी दीक्षा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे