शाहगंज सोनभद्र:-थाना शाहगंज में तैनात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल का जनपद आजमगढ़ के लिए स्थानांतरण हो गया है । जिसके उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन वृहस्पतिवार को किया गया। बताते चलें कि थाना शाहगंज में उनका लगभग 20 माह का सफलता पूर्ण कार्यकाल रहा। और वृहस्पतिवार को थाना शाहगंज से जाते जाते क्षेत्र के ग्राम पंचायत किंगरी से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से चली गई तीन चचेरी बहनों की बरामदगी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिससे प्रसन्न होकर क्षेत्रवासियों ने थाने में उपस्थित होकर प्रभारी निरीक्षक को भावभीनी विदाई दी। तथा उनके कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था के कार्यों की सराहना की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर व उपहार भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।