December 23, 2024 8:40 PM

Menu

60 साल की उम्र में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी, जानें कौन है दूसरी पत्नी और कैसे हुई शादी।

बॉलीवुड अपडेट – सोन प्रभात

 

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने विलेन के किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने सीक्रेटली दूसरी शादी कर ली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई आशीष विद्यार्थी की फोटो

आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है. एक्टर असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ सात जन्म के रिश्ते में बंधे हैं. दोनों ने आज यानि 25 मई को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की. जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. जिसमें दूल्हा बने आशीष अपनी दुल्हनियां के साथ पोज दे रहे हैं.

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी कौन है?

आशीष विद्यार्थी ने पहली शादी एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी से की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। पीलू विद्यार्थी का पहले नाम राजोशी विद्यार्थी है। वह एक एक्ट्रेस और सिंगर भी हैं।

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने असम की रहने वालीं रुपाली बरुआ से कोर्ट मैरिज की। जैसे ही आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैन्स कपल को बधाई देने लगे। साथ ही वो यह जानने को भी उत्सुक हो गए कि आखिर रुपाली बरुआ कौन हैं, जिन्होंने आशीष विद्यार्थी का दिल जीत लिया।

असम की फैशन डिजाइनर हैं रुपाली
रुपाली बरुआ असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। उनका कोलकाता में एक फैशन स्टोर और अपना बिजनेस है।

बुटीक और कैफे चलाती हैं रुपाली बरुआ
रुपाली बरुआ ने अपनी दो दोस्तों मेघाली और नमिता के साथ मिलकर कोलकाता में Nameg नाम से एक बुटीक और Narumeg नाम से कैफ खोला है। यह 32 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

कैसे हुई थी पहली मुलाकात

रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी से जब पूछा गया कि उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी और कैसे प्यार हुआ? तो एक्टर ने कहा कि यह एक लंबी कहानी है और इस बारे में वह फिर कभी बताएंगे। वहीं रुपाली बरुआ ने बताया कि वह और आशीष विद्यार्थी कुछ वक्त पहले मिले थे और तभी फैसला कर लिया था कि अपने रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On