सोनभद्र/शिव दास वर्मा/सोनप्रभात
सोनभद्र:-सोनभद्र।।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच मधुपुर ओवर ब्रिज के ऊपर की घटना बैजु बाबा के बगल की पेट्रोल टंकी के मालिक की मौके पर मौत हो गई
बताया जा रहा है की बाइक सवार कल्लू पाल उम्र 56 पेट्रोल पंप के मालिक बताये जा रहे है ।जिनका निवास स्थान अहरौरा बताया जा रहा है ।बताया जा रहा है की बाइक पर दो लोग बैठे थे ।जिसमे एक की मौत दूसरा बक्ति बुरी तरह घायल हुआ है।बाइक का नंबर u p 64 AP3837 और बताया जा रहा है की एंबुलेंस को फोन करने पर कई घंटो तक एंबुलेंस का पता नहीं चला ।लोगो ने 112 नंबर को फोन करके बुलाया और उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।और आगे की कार्यवाही में पुलिस प्रशासन लग गई है।।