November 22, 2024 8:29 PM

Menu

हैदराबाद से लौटे तीन मजदूर,क्वारन्टीन करने को लेकर बनी तोह मोह की स्थिति। 

ओबरा /सोनभद्र
श्याम जी पाठक-सोनप्रभात

सोनभद्र ,ओबरा।  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला में  चोपन ब्लाक के बिल्ली मारकुंडी ग्राम कल देर रात हैदराबाद से पैदल चलकर यहां तीन व्यक्ति जो मजदूरी का काम कर रहे थे, अपने अपने घर को वापस आए हैं।

इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो वहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब इस सूचना का संज्ञान लिया तो पता चला कि उन व्यक्तियों का  वहां रहने और खाने में दिक्कत हो रही थी। जिसके कारण व पैदल चलकर यहां तक आ गए।

ऐसे में स्थानीय प्रशासन जांच करने घंटों फोन पर  मशक्कत करने के बाद पहुँची । कुछ घण्टों के पश्चात एंबुलेंस वहां पर पहुंची तब उन लोगों को लेकर स्थानीय क्वारेनटाइन सेंटर शिक्षा निकेतन स्कूल में उन्हें शिफ्ट कराया गया।

इस बीच घंटों मशक्कत करनी पड़ी जांच टीम ने पूरा दारोमदार स्थानीय एंबुलेंस के ऊपर सौंप दिया । स्थानीय जांच टीम का कहना था कि हमारा काम ये नहीं है। मरीज को कैसे और कहां शिफ्ट करें उच्च अधिकारियों का आदेश होने पर ही हम इन लोगों को ले जा सकते हैं।खैर घंटों मशक्कत के बाद उन तीनों व्यक्तियों को क्वारेनटाइन सेंटर में शिफ्ट कराया गया।

परंतु नजारा यह था कि हर व्यक्ति एक दूसरे के ऊपर अपनी जवाबदेही को टालने के लिए तत्पर दिखा।

फिलहाल तीनों व्यक्तियों को क्वारंटाइंन करा दिया गया है ।परंतु इस तरह की यदि हर कोई अपने जिम्मेदारियों से भागेगा तो स्थानीय लोगों का प्रशासन और शासन को से विश्वास उठ जाएगा।  इस घटना से ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना था कि हम लोगों ने हर नंबरों पर फोन किया पर एक भी फोन रिसीव नहीं हुआ। इस कारण वहां के ग्रामीण काफी डर गए इस मौके पर वहां कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On