November 22, 2024 6:28 PM

Menu

ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई संपन्न- शेषमणि दुबे

सोनप्रभात लाइव

बच्चों के अधिकारों का संरक्षण सभी का दायित्व-

आज दिनांक 02-06-2023 को विकास खण्ड रावर्टसगंज के सभागार कक्ष मे ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी गई । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,स्पॉन्सरशिप योजना दत्तक ग्रहण विषय पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय द्वारा बैठक में बताया गया कि रावर्टसगंज ब्लॉक में पाँच ग्राम पंचायत को बाल श्रम मुक्त

घोषित किया गया है साथ ही सभी चिन्हित बच्चों को नजदीकी सरकारी विद्यालयों में नामांकन करवा दिया गया तथा उनके अभिभावक को कल्याणकारी योजनाओं से जोड कर लाभान्वित भी किया जा रहा है संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा
उपस्थित प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को अवगत कराया गया की बाल विवाह ,बाल श्रम, शोषण के मुद्दों पर ग्राम स्तर पर बैठके कर लोगो को जागरूक करने हेतु अपने स्तर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सक्रिय कर उनके सहयोग से बाल संरक्षण के मुद्दों को चिन्हित कर कार्य कराये जाने एवं ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक प्रत्येक ग्राम पंचायत में त्रैमासिक आयोजित कराने के साथ ही ग्राम स्तर पर एक रजिस्टर का निर्माण करे जिसमे 0 से 18 वर्ष के सभी बच्चो का डाटा उसमें संकलित करें उसकी मॉनिटरिंग करें अगर किसी ग्राम पंचायत से कोई बालक/ बालिका बाहर जाए तो उसकी पूरी जानकारी समिति के पास हो ,बाल विवाह के मुद्दों पर सभी के साथ बैठक कर लोगो को जागरूक करें। बैठक मे श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी,सुयश पाण्डेय,
जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय ओ.आर .डब्ल्यू शेषमणि दूबे, वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह,काउंसलर उमा चतुर्वेदी,महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह,जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, मंडलीय तकनीकी रिसोर्ट पर्सन रागिनी सक्सेना स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राम कुंवर, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक अफरोज आलम, मानव तस्करी रोधी इकाई से उप निरीक्षक राम जी यादव,मुख्य आरक्षी धनंजय यादव आरक्षी अमन द्विवेदी,शालिनी वैश्य ,सहायक विकास अधिकारी काशीराम ठाकुर,बाल विकास परियोजना कार्यालय से सुपरवाइजर उर्मिला देवी जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य धर्मेंद्र पाण्डेय,ग्राम स्वराज समिति से अश्विनी सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On