November 22, 2024 6:56 PM

Menu

गुलाल झरिया दुद्धी, सेमर,व मीतापुर रावर्ट्सगंज,बहेरा कर्मा, जमगांव घोरावल ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर लखनऊ में हुआ सम्मान

दुद्दी/जितेंद्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात लाइव

सोनभद्र जनपद 5 ग्राम पंचायतों गुलालझरिया दुद्धी ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव को 9 लाख व प्रशस्ति पत्र , मीतापुर ग्राम प्रधान बुधनी देवी 11 लाख व प्रशस्ति पत्र, व सेमर कें ग्राम प्रधान कृष्णा देवी रावर्ट्सगंज को ₹6 लाख प्रशस्ति पत्र , बहेरा कर्मा ग्राम कें ग्राम प्रधान शशि सिंह 4 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र , जमगांव घोरावल कें ग्राम प्रधान शिवकुमार के ग्राम प्रधानों को 2 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार समारोह मे योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 370 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया- जनपद सोनभद्र से पांच प्रधानों को सम्मानित किया गया विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन कराने कें लिए प्रधान ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया l


पंचायत पुरस्कार वितरण समारोह के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ने मातृभूमि योजना का लोकार्पण किया इस योजना अंतर्गत अपने गांव से दूर रह रहे अथवा गांव में ही रह रहे लोगों को गांव में अपने बुजुर्गों के नाम स्मारक बनाने का अवसर सरकार देगी ऐसा स्मारक जो ग्राम पंचायत के विकास में सहायक हो जैसे स्कूल शादी घर पंचायत भवन आदि।। यह पुरस्कार ग्राम पंचायत के सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, प्राकृतिक विकास के प्रति ग्राम प्रधान द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिऐ प्रदान किया गया,
बाल हितैषी गांव, महिला हितेषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, हरा-भरा गांव, गरीबी मुक्त गांव, आधार भूत सुविधाओ वाला गांव। स्वस्थ गांव, सुशासित गांव, की ओर सफल प्रयास भी परीक्षण का मानक रहा।

इस दौरान लखनऊ के कार्यक्रम में सोनभद्र के जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रभाकर सिंह, भी समारोह में उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On