December 23, 2024 8:07 PM

Menu

योग साधकों को किया गया सम्मानित।

सोनभद्र / राजेश पाठक – सोन प्रभात

  • अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की सफलता के लिए चल रही तैयारी:सुनील कुमार चौबे।
  • राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुआ आयोजन।

सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे जी की अध्यक्षता में हुई चर्चा तथा सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में नियमित चल रहे नि:शुल्क योग कक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 24 कम्हारी रावर्टसगंज के लोकप्रिय सभासद/ पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के परम मित्र आदरणीय प्रभात सिंह पटेल द्वारा योग साधकों के लिए अपने तरफ से 21 दरी व 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सहयोग के रूप में 11 सौ रुपए नगद प्रदान किया गया।
पतंजलि योग परिवार उनके उत्तम स्वास्थ्य व निरोगी जीवन के लिए प्रभु से प्रार्थना करता है, उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी , मुख्य योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ,वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह द्वारा उन्हें पतंजलि योग परिवार की तरफ से अंग वस्त्र व योग संदेश देकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सर्वसम्मति से कचहरी स्थित पार्क का चयन किया गया, मुख्य अतिथि की घोषणा अगले बैठक में महामंत्री राजू सोनी व कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा की जाएगी। प्रातः कालीन योग के पश्चात दयानंद मौर्य द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत की गई तथा सोशल मीडिया प्रभारी ,युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकटमोचन व युवा योग साधक अनिल चौरसिया द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास कर दिखाया गया।
बैठक में वरिष्ठ प्रमुख योग शिक्षकों में हरिप्रसाद यादव, बलदाऊ श्रीवास्तव ,विमल कुमार सिंह, गोपालदास केसरी, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी व योग साधक अपने -अपने प्रमुख योग शिक्षकों के साथ उपस्थित रहे, प्रभात सिंह के साथी महेंद्र प्रताप सिंह और छविंद्र सिंह उपस्थित रहे ।

[robo-gallery id=”43708″]

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On