December 23, 2024 8:29 PM

Menu

Crime:-1 करोड़ रुपये के अवैध गांजा, 2 ट्रक के साथ, 04 आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/संजय सिंह/सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद की सीमा चार राज्यो से लगती है जिसका लाभ मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले उठा रहे है। आज जिले की एसओजी, सर्विलांस व शाहगंज थाना पुलिस को एक मिली बड़ी कामयाबी, अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह के 04 सदस्यों को साढ़े चार कुन्तल गांजा दो ट्रक से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद गांजा की कीमत ट्रक सहित एक करोड़ रुपये बताया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो ट्रक की बाडी के अंदर तेल भरने का अलग टैंक बना कर उसके अंदर 04 कुन्तल 50 किलो अवैध गांजा बरामद किया, इस गांजा की ट्रक सहित कीमत एक करोड़ रुपये है। दोनो ट्रक वाले उड़ीसा राज्य के सम्भलपुर के सोनपुर से गांजा लेकर मिर्जापुर जा रहे थे , जिन्हें शाहगंज थाना के गेट के सामने चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। इस बड़ी कामयाबी पर पूरी टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। 

सोनभद्र में शाहगंज थाना क्षेत्र के राजगढ़ मार्ग पर बेलांव गाँव के पास ट्रक के बाडी मे छिपा कर रखे गये 04 कुन्तल 50 किलो गांजा मुखबिर की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व शाहगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक गाड़ी को रोककर जब चेक किया तो उसमें बाडी के अंदर बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ट्रक सहित गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये बता रही है। पुलिस ने चारो आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

वही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह गांजा हम सभी उड़ीसा राज्य के सम्भलपुर के सोनपुर से उत्तर प्रदेश के मीरजापुर लेकर जा रहे थे। जिन्हें शाहगंज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध यह अभियान चलता रहेगा क्योंकि अभी तक अवैध शराब , हेरोइन व गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा गया है। 

Advertisements

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On