सोनप्रभात लाइव
नाबालिक बच्चों से ईट भट्ठे पर कराया जा रहा था कार्य
सोनभद्र:- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुध्दी राम कुमार द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रचार प्रसार कर थाना दुध्दी , म्योरपुर व बभनी अन्तर्गत कस्बा ब्लाक मार्केट, ढाबा ,दुकान, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ईट भट्ठों की दुकानों पर विशेष अभियान चलाया गया,
अभियान के दौरान थाना बभनी अन्तर्गत ग्राम नधिरा लैरा टोला स्थित इटभठ्ठा उद्योग से दो नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए टीम द्वारा तत्काल बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु ले जाया गया और सम्बंधित नियोक्ता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी