दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। गत दिनों लखनऊ कोर्ट में अभियुक्त की गोली मारकर हत्या से स्थानीय दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिवक्ता काफी चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं। आज दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अधिवक्ताओं की बैठक बार सभागार में हुई। पिछले दिनों लखनऊ कोर्ट में बदमाशों ने एक गैंगस्टर आरोपी की गोली मारकर हत्या किए जाने मामले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने कहा कि लखनऊ जैसे महानगर कोर्ट में बदमाश अधिवक्ता के पोशाक में आकर आरोपी की खुलेआम कोर्ट में हत्या कर दिया जिसके चलते अधिवक्ता काशी परेशान और हैरान हैं, की कोर्ट में ऐसा हो सकता है तो आम जगह पर क्या हो सकता है। दुद्धी बार संघ के सचिव दिनेश कुमार ने न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्यायालय परिसर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखें जाने की मांग किया है। ताकि यहां के न्यायालय में भी कहीं ऐसी घटना ना हो सके। बैठक में तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।