सोन प्रभात लाइव
ओबरा– लगातार बिजली कटौती से आजिज आकर ओबरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा हनुमान मंदिर तिराहे पर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने को लेकर नारेबाजी की। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापारी सम्मेलन के दौरान उपस्थित प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के सामने उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल ने बिजली के खिलाफ समस्याओं को लेकर एक पत्र सौंप पर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन देते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने को लेकर बात कही थी। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल व महामंत्री सुशील कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे में 16 घंटे बिजली गोल रहने से व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है वर्तमान समय में ऑनलाइन मार्केटिंग होने से कस्टमर की संख्या में काफी गिरावट आई है।
वही व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष आलोक भाटिया ने बताया कि विद्युत परियोजना का प्रदूषण झेलने के बाद भी उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है भीषण पड़ रही गर्मी में बिजली की आवाजाही से जहां एक और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है वहीं दूसरी ओर घरों में बच्चे महिलाएं बुजुर्ग चैन से सो नहीं पा रहे हैं और हम रहनवासियो ने संबंधित आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए बिजली व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।वही अध्यक्ष सुशील गोयल व मिथिलेश अग्रहरि ने बताया कि 2 दिन के अंदर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने पर मंगलवार को पूरे व्यापार मंडल द्वारा पूरे नगर की दुकानें बंद कराकर आक्रोश जताया जाएगा।इस मौके पर किशोरी लाल बंसल,राजेश जिंदल,सुनीत खत्री,जगमन्दर अग्रवाल,दिनेश सिंह मुंडी,दीपक यादव,गोविंद मित्तल,राकेश शर्मा,विपिन शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।