डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर तेलगुडवा के तरफ आ रहें बाइक सवारों ने अनियंत्रित होकर गलत स्थान पर खड़ी ट्रक में मारा टक्कर, चार घायलों में से तीन युवकों गंभीर रूप से घायल एवं एक युवक को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया
बुधवार रात्रि लगभग पौने ग्यारह बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर तेलगुडवा के तरफ आ रहें बाइक सवारों ने अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिए वहीं घटना के बाद देखते देखते स्थानीय लोगों भीड़ इकट्ठा हो गया रहवासियों ने डाला पुलिस, पीआरबी चोपन एंबुलेंस को सूचना दी गई
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज राजेश राजेश प्रताप सिंह व पीआरबी चोपन अग्रीम कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों के मदद चारों घायलों को निजी वाहन से चोपन अस्पताल भेजवाया गया जिसके उपरांत डाला पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक एवं ट्रक को डाला चौकी परिसर में लेजाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जिसमें मिलन पुत्र लाले मन,राजा पुत्र मुन्ना, आनंद पुत्र आलोफी विकास पुत्र बाले निवासी अम्मा टोला , कोटा घायल हो गए जो कि एक ही बाइक पर चार युवक सवार थे जो कि चारों में से तीन युवक गंभीर रूप से घायल व आनंद पुत्र आलोफी को चिकित्सकों ने मृतक घोषित बताया जा रहा है