दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात लाइव
दुद्धी सोनभद्र। तहसील सभागार में आज शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में 46 मामले आए। जिसमें 4 मामले का निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे आशुतोष दुबे ने किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील दिवस पर आए जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर अधिकारी 1 सप्ताह में गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के पड़े शिकायती प्रार्थना पत्रों पर अगर अधिकारी गंभीरता से जांच पड़ताल कर सही निस्तारण नहीं करेंगे तो अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी के अलावा तहसील दिवस पर तहसील स्तरीय अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।