म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर परिसर में पवित्र सावन माह में बाबा बैजनाथ धाम को जाने के लिए गांव के लोगों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि 9 जुलाई को म्योरपुर से बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना किया जाएगा बैठक की अगुवाई कर रहे श्यामू बम ने बताया कि 4 जुलाई से पवित्र सावन मास चढ़ रहा है सभी बम लोगो ने 9 जुलाई को
बाबाधाम जाने की बात कही जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया पंकज बम ने बताया कि म्योरपुर से करीब सैकड़ों की संख्या में बोलबम जाने वाले कावरिया बम लोगो को धूमधाम के साथ बाबा धाम के लिए रवाना किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिन बम लोगो बाबा नगरी जाना हो वे श्यामू बम से मिल अपना अपना सीट बुक करा लें इस दौरान पंकज बम,अजय बम,संजय बम,राकेश बम,अशोक बम,अजय बम,गौरी बम आदि शिव भक्त मौजूद रहे।