दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- विद्युत विभाग की दुर्व्यवस्था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था, बालू की अनुपलब्धता आदि की उठी आवाज।
दुद्धी सोनभद्र पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता के दौरान दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने कहा कि केंद्र प्रदेश की डबल इंजन की सरकार नें जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जीवन स्तर में बदलाव लाया है डिजिटल क्रांति के कारण शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा।
भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्ष का विधानसभा में व्योरा विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में अपने निधि एवं पत्राचार के माध्यम से किए गए प्रस्ताव से कराए गए विकास कार्य का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें ग्राम पंचायत पिंडारी के बिच्छू नदी में पुल का निर्माण, गुलाल झरिया स्मृती द्वार, लंगडी मोड़, विनोद मोड़,बघाडू, केवाल, महुली, चेतवा, किरबिल, इकदिरी, बीडर, जाबर, चक चपकी, स्मृति द्वार सहित ग्राम पंचायत राज पहरी में कुंडाडीह चढ़ाई से गोविंदपुर आश्रम तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, ग्राम पंचायत धनोरा के लाकड़ा बांध में सार्वजनिक घाट का निर्माण, म्योरपुर में यात्री शेड, 150 गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि, आकाशी बिजली से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र का कार्य प्रगति पर, 60 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण में 50 पूर्ण 10 प्रगति में आदि कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया l प्रेस वार्ता में खनन क्षेत्र पर भी ज्वलंत प्रश्न मीडिया द्वारा उठाए गए एवं सस्ते दर पर बालू उपलब्धता की बात उठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के उपचार में हीला हवाली एवं बाहरी दवा लिखे जाने, प्राइवेट प्रैक्टिस, कुपोषित बच्चों का विभाग द्वारा पौष्टिक भोजन की अनुपलब्धता, मरीजों का रेफर, महगी तकनीकी मशीनों का रखरखाव ठीक से ना होना, विस्थापितों के पुनर्वास में लापरवाही साथ ही तहसील मुख्यालय पर पोस्टिंग के बावजूद विद्युत विभाग के जेई एसडीओ द्वारा तहसील मुख्यालय पर न रहना , नगर पंचायत में पानी की गंभीर समस्या आदि विषयों पर गंभीर सवाल विधायक से उठाए गए और त्वरित समाधान कराए जाने की मांग की गई।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.