December 22, 2024 7:23 PM

Menu

तेज धूप और लू ने कई लोगों की जान लिया

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र। जैसे-जैसे आषाढ़ का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे वैसे पूरे तहसील क्षेत्र में तेज धूप लू तपन बढ़ते जा रहा है। लोग तेज तपन धूप और लू के चपेट में आने से काल के गाल में समा जा रहे हैं। आसमान से बरस रहे आग इस समय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। चलते लोग पेड़ की छांव ढूंढ रहे है। लोग धूप में चलते-चलते कहीं भी चपेट में आ जा रहे हैं और जान चली जा रही हैं। इस बार तेज तपन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। धूप से करीब नगर में 3 लोगों की मौत हो गई। अगर इसी तरह से धूप का तापमान बना रहा तो और लोगों की मौत होने की संभावना बना हुआ है। अस्पताल की व्यवस्था भी राम भरोसे हैं। अस्पताल में इन दिनों कई तरह के मरीज आ रहे हैं। मरीजों के लिए अस्पताल में जगह भी कम हो जा रहा है ऐसे में लोगों का स्वास्थ्य लाभ कैसे होगा यह तो लोग स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं। लोगों की मानें तो यहां सब कुछ राम भरोसे ही चल रहा है। उधर धूप का आलम देखकर क्षेत्र के किसान भी काफी चिंतित है। किसानों का कहना है कि आषाढ़ महीना धीरे-धीरे खत्म होने जा रहा है उसके बावजूद भी आसमान से आग बरस रहा है ऐसे में खेती किसानी काफी पीछे हो जा रहा है इस बार खेत में पैदावार होगा कि नहीं बरसात होगी कि नहीं को लेकर किसान खासे चिंतित और परेशान देखे जा रहे हैं। कभी-कभी आसमान में बादल आने के बाद किसान आसमान में बादल निहारने के लिए टकटकी लगाए रहते हैं कि कब अमृत बरसात हो खेतों में पानी आए और लोग और धरती अपनी प्यास बुझा सके। लेकिन इस बार इंद्र भगवान काफी रूठे हैं किसान मनाने के लिए अपना उपाय करने के लिए सोच रहे हैं। किसानों का कहना है अगर मौसम इसी तरह रहा तो क्षेत्र के किसान के समक्ष दाने के लिए संकट खड़ा हो जाएगा। धूप से जनजीवन के साथ पशु पक्षी सारे लोग बेहाल हैं। प्रशासन के द्वारा धूप से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इतना तेज धूप है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लोग डर के मारे घरों में दुबके हुए बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। वही लोग बाजार में इधर-उधर देखे जा रहे हैं इसे कोर्ट कचहरी या अन्य ऑफिसों में काम है या तो दुकानदार है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On