सोनभद्र:-सदर कोतवाली क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी किशोर की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह शुक्रवार को खेत में मवेशी चराने गया था। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भटौलिया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र विकास यादव (13) गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। वह शुक्रवार को अपना मवेशी लेकर खेत में चराने गया था। इसी बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने के लिए विकास पेड़ के नीचे छुप गया। अचानक तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विकास की मौत हो गई। थोड़ी दूरी पर मौजूद गांव के अन्य लोगों ने घरवालों को जानकारी दी। तब परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान की सूचना पर पहुंचे हिंदुआरी चौकी प्रभारी बालेंदु यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।