दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
सत्यम एकेडमी दिखा रहा प्रतियोगी परीक्षा में सही राह
सोनभद्र प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमे दो सगे भाई प्रवीण प्रताप भाटिया व प्रतिक प्रताप भाटिया पुत्र राघवेन्द्र प्रताप भाटिया का नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। दुद्धी क्षेत्र के बच्चो को उनको लक्ष्य पहुंचाने में शिक्षा का अलख जगाने वाले एक मात्र संस्था सत्यम एकेडमी जहा लगातार तीन वर्षो से नवोदय और सेंट्रल हिन्दू स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क तैयारी करा रही है जहा प्रत्येक वर्ष मेधावी विद्यार्थी सफल हो रहे है।सत्यम एकेडमी के संचालक राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित एकेडमी के अध्यापक गोकुल गुप्ता की कड़ी मेहनत , अमित पांडेय व आदर्श तिवारी के सहयोग से नवोदय परीक्षा में दो छात्र प्रवीण प्रताप भाटिया व प्रतीक प्रताप भाटिया पुत्र राघवेंद्र प्रताप भाटिया निवासी डीसीएफ कालोनी ने सफलता हासिल की।दोनों सगे भाई है।बातादे कि क्षेत्र में इस संस्थान से छोटे बड़े सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सफलता मिलती आ रही है जो गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।संस्थान के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करने को 15 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिन्हे तीन माह बगैर किसी शुल्क के दो घंटा प्रतिदिन स्टडी कराई गई साथ में सप्ताह में दो मॉक टेस्ट भी कराया जाता था।करीब आधा दर्जन विद्यार्थी सफलता की होड़ में थे लेकिन कुछ ही नंबर से ज्यादातर विद्यार्थी बाहर हो गए वहीं दो सगे भाइयों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की।इनके पिता भी शिवम् इंटर कालेज में अध्यापक है।