प्राइमरी व जूनियर विद्यालय 2 जुलाई तक बंद,3 से खोले जाएंगे विद्यालय
सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीनस्थ संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जुलाई तक हो गया है। 3 जुलाई को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार विद्यालय संचालित किये जायेंगे। बीएसए ने बताया कि विद्यालय खोले जाने पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी