सोनभद्र:-रविवार को एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ चोपन बाजार स्थित रेलवे सब्जी मंडी पहुंचकर वहां से अवैध अतिक्रमण हटाया और जेसीबी से पूरे परिसर को समतल करा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल के बीच दशकों से वहाँ अपनी छोटी मोटी दुकान लगा कर अपने परिवार की जीविका चला रहे गरीब परिवार अपनी जीविका उजड़ते हुए टुकुर टुकुर देखते रहे।
इस मौके पर स्थानीय स्तर पर कोई जनप्रतिनिधि अथवा नेता तक सामने नहीं आया।