March 13, 2025 10:35 AM

Menu

जिलाधिकारी ने कांवर यात्रा के  तैयारियों की समन्वय समीक्षा बैठक की।

  • कांवड़ियों का मार्ग बनाया जाये सुगम- जिलाधिकारी

कावड़ मार्ग पर नहीं खुलेंगी मीट, मांस व शराब की दुकानें-पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी

सोनभद्र जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक ने आज घोरावल तहसील के सभागार में कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में कावड़ यात्रा समिति के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध कहा कि कांवड यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, उन्होने कावडियों का मार्ग सुगम बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये और कहा कि सक्रियता, सतर्कता व सजकता व पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने ड्यूटी स्थान को छोड़कर बिना बताए नहीं जाएंगे, अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था, कावड़ियों को ध्यान में रखते हुए मार्गों के मरम्मत, रोड के किनारे लटके पेड़ों का छटनी, विद्युत पोल को ठीक कराने, जर्जर तारों को बदलने के साथ ही कावड़ियों के लिए टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर की आवश्यकता हो तत्काल व्यवस्था करने के साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की भी व्यवस्था की ली जाये, जिससे प्रकाश सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पायें, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग को कावड़ मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने व आर0.टी0ओ0 विभाग द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं वहां पर भी समुचित प्रकाश व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सड़क पर जो भी शिविर लगाये जायेंगें, उसमें इस बात का ध्यान रखा जाये कि कावड़ियां के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निर्देशित करते हुए कहा कि दवाओं का पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, ताकि स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार समस्यसा होने पर कावड़ियों को बेहतर तरीके से ईलाज किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड यात्रा के संदर्भ में अपने अपने विभागों में नियंत्रण कक्ष संचालित करेगें साथ ही मुख्य कंट्रोल रूम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में संचालित होगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने कहा कि कावड़ मार्ग पर मीट, मांस व शराब की दुकाने प्रतिबंधित रहंेंगी, इसके लिए सम्बन्धित दुकानदारों को सूचित कर दिया जाये, उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों के लिए बैरिकेटिंग के लिए स्थान कर चयन कर लिया जाये, बड़े वाहन भीड़-भाड़ वाले स्थान चले जाने की वजह से आवागमन में काफी दिक्कतें होती है, इसलिए बड़े वाहनों के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था कर ली जाये,जिससे सड़क पर जाम की स्थित उत्पन्न न होने पायें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना होने की स्थिति में घटना स्थल पर पुलिस, मेडिकल टीम, सम्बुलेंस तत्काल पहुंचें जिससे घायलों का बचाव कार्य जल्दी हो सके, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस 112 नम्बर की तैनाती की जायेगी।

इस दौरान किसी के द्वारा अश्लील गाने नहीं बजायें जायेंगे, किसी के द्वारा अश्लील गाने बजाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने कहा कि इस सावन माह में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं, जिससे कावड़ियों का यात्रा काफी संख्या में निकलेगी, इनके सुविधा को देखते हुए विजयगढ़ कीले के नीचे के सड़क की मरम्मत करने, रोड़ के किनारे रखी गयी सामग्रियों को हटा लिया जाये, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो सके, कावड़ियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर ली जाये, जगह-जगह हैण्डपम्प को ठीक कराने, जगह-जगह मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की स्थापना करने, आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में ले जाने आदि बिन्दुओं को बैठक में रखा और विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। कावड़ यात्रा की तैयारी समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शिवद्वार मंदिर घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई, शौचालय, मंदिर में जलाभिषेक स्थल, कावड़ यात्रियों के आवागमन व जलाभिषेक के बाद निकासी आदि का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर के पुजारियों व कावड़ यात्रा समिति के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया गया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिह, तहसीलदार घोरावल, तहसीलदार राबर्ट्सगंज, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, कावड़ यात्रा समिति के पदाधिकारी व मंदिर के पूजारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On