- म्योरपुर,पतेरी टोला,भलुही,परनी मुखिया टोला,जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में ताला लटता मिला जबकि हरहोरी में एक शिक्षामित्र व दो बच्चे रहे मौजूद।
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आज तीन जुलाई को अधिकतर विद्यालयों में या तो ताला लटका मिला या अध्यापक ही नही आये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक म्योरपुर स्थित पतेरिटोला प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका मिला।

वही हाल भलुही प्राथमिक विद्यालय व ,परनी मुखिया टोला स्थित जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका मिला जबकि हरहोरी में एक शिक्षामित्र व दो बच्चे मौजूद मिले।

सूत्रों की माने तो म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयो में सत्र के पहले दिन या तो ताला लटका मिला या सुबह 8 बजे तक अध्यापक ही नही आये। इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर था। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के किनारे स्थित विद्यालयों पर तो शिक्षकों की मौजूदगी दिखती है,अंदर के विद्यालयो की स्थिति वर्ष भर इसी तरह चलती है,ग्रामीणों ने विद्यालयो के नियमित संचालन की मांग की।


