दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र शिवाजी तालाब के मंदिर में नन्दी पी रहे दूध और जल,श्रद्धालुओं की लगी भीड़ पवित्र श्रावण मास के सोमवार को यूं ही मंदिरों में शिवभक्तों का काफी जमावड़ा होता है। ऐसे में दुद्धी स्थित शिवाजी तालाब के शिवालय में नन्दी बाबा की मूर्ति जल और दूध भक्तों के हाथ से सीधे पीने लगे।यह देख मंदिर के पुजारी रुद्रशंकर तिवारी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उन्होंने ऐसा पहली बार होते देखा है।यह भगवान शिव की महान
अनुकंपा हुई है।प्रत्यक्षदर्शी अविनाश गुप्ता वाह वाह ने कहा कि आस्था और श्रद्धा में बहुत शक्ति होती है। ऐसी ही घटनाओं से दैवीय शक्ति के होने का आभास मिलता रहता है।इस घटना के थोड़ी देर बाद से ही मंदिर में नन्दी बाबा को जल पिलाने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है। आस्था की अनंत रूप हैं जिसे कई बार विज्ञान की कसौटी पर खरा उतारता भी मुश्किल होता है l कुछ यूं ही कम बैक वापसी गणेश जी के बाद नंदी भगवान दूध का पान कर रहे जो चर्चा का विषय है।