जिला बाल संरक्षण इकाई टीम के त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका को बधू बनने से बचाया गया
सोनभद्र:-दिनांक 10-7-2023 को साय विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ की थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत पंचमुखी महादेव मंदिर मे दो नाबालिग प्रेमियों द्बारा विवाह किया जा रहा है जिनका उम्र लगभग 17 वर्ष है जिसके सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व वन स्टाप सेन्टर से सामाजिक कार्यकर्ता तनु सिंह,आरती पाठक की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल पंचमुखी महादेव मंदिर पहुँच कर बालिका के उम्र के सम्बन्ध में साक्ष्य चाहा गया था जहा पर पता चला कि बालक व बालिका अपने माता पिता के वैगर सूचना के ही शादी रचाने चले आये हैं प्रथम दृष्टया बालिका व बालक दोनो नाबालिग प्रतीत हो रहे थे जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल बालिका को अपने अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालक/ बालिका को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया बाल कल्याण समिति के आदेश के क्रम में टीम द्वारा बालिका को बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज मे व बालक को बाल गृह बालक उरमौरा रावर्टसगंज मे आवासित करवा दिया गया है। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी,बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं मौकेपर थाना रावर्टसगंज व जिला बाल संरक्षण इकाई से आकांक्षा उपाध्याय ,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, ग्राम स्वराज समिति के सदस्य अश्विनी सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे