December 23, 2024 11:03 PM

Menu

पोस्ट ऑफिस माइक्रो एटीएम द्वारा कुदरी में ग्रामीणों को मिली सुविधा।

लिलासी/सोनभद्र
दिनेश चौधरी/ रविकांत गुप्ता – सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड के कुदरी गांव में पैसे की समस्या से परेशान ग्रामीणों के लिए पोस्ट ऑफिस माइक्रो एटीएम के द्वारा पैसे निकाले गए ।

जिससे ग्रामीणों को गांव में ही सुविधा उपलब्ध हो गयी। पैसे निकालने के दायित्व में सन्तराम (BPM BO), श्रवण कुमार (BPM) लिलासी कला तथा मनोज कुमार (ABPM)लिलासी कला के डाक विभाग के लोग तत्परता से लगे रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामलखन, रोजगार सेवक दिनेश कुमार चौधरी, प्रधानप्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल व ग्रामीण में दयाशंकर ,कामेश्वर प्रसाद, विनोद , राजकुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On