डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार की रात जबरदस्त कड़क गरज वारिस के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पशु पालकों की 20 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।
उक्त सम्बंध में पशु पालक रामजतन, शिवकुमार,रामबली, रामदयाल, जगरनाथ पाल इत्यादि लोगों की शनिवार को चर कर रात्रि सभी भेड़ पेड़ के नीचे बैठी थी। इसी दौरान गरज चमक झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही 20 भेड़ों की मौत हो गई।जिसकी सुचना प्रधान समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर उचित कार्रवाई करते हुए मुआवजे की मांग किया गया है।