December 23, 2024 3:10 PM

Menu

रेलवे पटरी की पिन चोरी करने के दौरान चार अभियुक्त गिरफ्तार

चुर्क/संजय सिंह/सोनप्रभात

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व मे जनपद सोनभद्र में अपराध एवं अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज सोमवार को चोपन-चुनार रेलखण्ड पर स्थित खैराही रेलवे
स्टेशन के पास से किलोमीटर नम्बर 180/1-5 से 390 पेन्ड्राल क्लिप जिससे रेल पर्टरियां कसी होती हैं को समाज विरोधी एवं देश विरोधी अपराधियों द्वारा निकालकर बड़ी जन एवं धनहानी करने का प्रयास किया था उक्त घटना मे शामिल अपराधियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु श्रीमान् अपर
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना कोतवाली राबर्दसंज एवं एसओजी एवं सर्विलांस टीम व आर०पी०एफ० की टीम द्वारा कठिन परिश्रम करके आज सोमवार को 04 नफर अभियुक्तगण 1-मनीष उर्फ भानू पुत्र स्व० नन्दलाल निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर

  1. प्रमोद कुमार पु्र स्व0 भरत निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
  2. रतन सोनकर पुत्र सुक्खू सोनकर निवासी कोदोपुर थाना रामनगर जनपद वाराणसी
  3. राजेन्द्र गुसा पुत्र स्व० हरिहर गुप्षा निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर (कबाड़ी) को पुलिस मुठभेड के दौरान कठपुरवा
    नहर पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद टैम्पू संख्या UPB5TJ O515 के साथ रेल
    लाईन से निकाली गयी 390 पेन्ड्राल क्लिप अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम मे
    उ०नि० श्री सुर्यभान थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज,
    उ0नि० श्री मो0 अरशद थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज , निरीक्षक श्री मो0 सालिक आरoपीoएफ० थाना चुनार जनपद मीरजापुर,
    निरीक्षक श्री प्रदुम्न ओझा RPF CIB प्रयागराज, उ०नि० श्री राहुल यादव आर०पीoएफ० चौकी चुर्क ,सोनभद्र शामिल रहे
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On