December 23, 2024 1:09 AM

Menu

राज्य मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश

पूरे उत्तरप्रदेश में एक दिन में तीस करोड़ पौध रोपण अभियान के तहत किया गया बृक्षारोपण

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर रेंज क्षेत्र के कम्पार्ट नम्बर 7 स्थित परनी गांव के पास 25 हेक्टेयर वन भूमि पर पूरे उत्तरप्रदेश में एक दिन में तीस करोड़ पौध रोपण अभियान के तहत
राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने बट वृक्ष का पौधा लगाने के साथ उसके नीचे विधि विधान एवं मंत्रोउचारण के साथ पूजा पाठ कर प्लांटेशन को हरिशंकरी वाटिका आयुष उपवन का नामकरण कर पौधों का रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया।


अपने संबोधन राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने कहा कि यह क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य होने के कारण इस क्षेत्र के ज्यादातर आदिवासी जंगल पर ही निर्भर रहते है मैं अपने आदिवासी भाइयो से कहना चाहता हु की ज्यादा से ज्यादा पौध का बृक्षारोपण अवश्य करे। उन्होंने कहा एक बृक्ष सौ पुत्रो के समान होता है कहा
आदिवासियों का जीवन तथा संस्कृति वनों से जुड़ा है। जिस प्रकार बेतहाशा प्रदूषण बढ़ लोगो को प्रभावित कर रही है प्रदूषण से निजात के लिये पेड़ पौधे लगाना जरूरी है इन्हें लगाने से ज्यादा इनका संरक्षण जरूरी है पौधे ही प्रदूषण को कम करने में सहायक होते है। ब्लाक प्रमुख मान सिंह ने कहा मानव जीवन की कल्पना ऑक्सीजन के बिना नही की जा सकती पेड़ पौधे से ही हमे शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती जरूरत है इनका संरक्षण करने का जिस प्रकार हम अपने बच्चो की देख भाल करते है ठीक उसी प्रकार हम छोटे छोटे पौधों की देखभाल करे आव्हान किया कि जंगलों में जाने से बचे उन्होंने छात्रों ,ग्रामीणों तथा स्वमसेवी संगठनों का आह्वान करते हुए कहा कि एक ब्यक्ति कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाए और उसका सरंक्षण करे ।मौके पर  एसडीएम  सुरेश राय, डीएफओ स्वतंत्र कुमार , ऊषा देवी,भानेंद सिंह, रेंजर शहजादा इमामुद्दीन,संजय  श्रीवास्तव, धीरेंद्र मिश्रा, विजेंद्र सिंह,शिव कुमार,शकील खान,गोविन्द कुमार,सर्वेश कुमार,ओम प्रकाश जायसवाल आदि उपस्थित  रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On