सोनभद्र। जमीनी विवाद में दबंगों ने दुसरे पक्ष पर बोला जान लेवा हमला।
दबंगों के हमले में तीन लोग घायल।
पीड़ित परिवार के खेत जोतने से मना करने पर दबंगो ने लाठी डंडे व हथियार से बोला हमला।
पीड़ितों ने बताया दर्जनों लोग कट्टे, धारदार हथियार व लाठी डंडे से किया हमला।
सभी घायलो को ग्रामीणों ने चोपन सीएचसी पहुंचाया।
चोपन थाना क्षेत्र के भभाईच गांव का मामला।