सोनभद्र / सोन प्रभात – जितेंद्र चंद्रवंशी/ आशीष गुप्ता
- फर्जी नंबर प्लेट के जरिए हाईवा ट्रक से वाराणसी परिक्षेत्र के चंदासी मंडी के लिए ले जाया जा रहा 44 टन कोयला बरामद।
सोनभद्र कोयले के तस्करी का एक बड़ा गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, फर्जी नंबर प्लेट के जरिए हाईवा ट्रक से वाराणसी परिक्षेत्र के चंदासी मंडी के लिए ले जाया जा रहा 44 टन कोयला बरामद कर लिया है।इस मामले में कथित डिपो संचालक सहित तीन को गिरफ्तार भी किया गया है।पूछताछ में उनसे पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
सोनभद्र मे पावर हब की पहचान रखने वाले अनपरा परिक्षेत्र के दुल्लापाथर में एमपी की सिंगरौली से सटे एक कथित अवैध कोल डिपो संचालन के खुलासे के साथ ही ब्लैक डायमंड यानी कोयले के तस्करी का एक बड़ा गैंग सामने आया है।पुलिस की छानबीन में जहां कथित कोल डिपो में कई वाहनों पर कोयला लदा पाया गया।वहीं, कोयले में चारकोल मिलावट का भी बड़ा खेल सामने आया है।
पुलिस की टीम कथित कोल डिपो के भीतर पहुंची तो देखा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी और झारखंड के नंबर वाले कई ट्रकों पर कोयला लदा हुआ है।वहीं, कई खाली ट्रकें खड़ी हैं।मौके पर जहां कोयले के साथ चारकोल भी मौजूद मिला।वहीं यह भी पता चला कि यहां कोयले में चारकोल की भी बड़ी मात्रा में मिलावट कर उसे यूपी समेत अन्य राज्यों को भेजा जा रहा है।सोनू नायडू के इस गोदाम की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही, पुलिस ने मौके पर, कोयला गोदाम का संचालन करते मिले देवकुमार सिंह और विंदेश्वर निवासी निवासी, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि अनपरा पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एमपी के सिंगरौली से सटे दुल्लापाथर में चारदिवारी से घिरे हुए बड़े अहाते में चोरी कर जुटाया गया कोयला वाराणसी के चंदासी सहित विभिन्न राज्यों में ले जाए जाने के लिए ट्रकों पर लोड किया जा रहा है।दुल्लापाथर में वन विभाग बैरियर के पास बने चारदिवारी वाले अहाते के पास टीम पहुंची तो देखा कि जेएच 02 नंबर वाली एक हाइवा ट्रकों अहाते से बाहर आती मिली।उसके आगे एक कार आती दिखाई दी।पुलिस को देख चालक अफसार अंसारी निवासी थाना मेराल, जिला गढ़वा, झारखंड वाहन को रोककर भागना चाहा तो उसे दबोच लिया गया।कोयले का कागज मांगा गया तो उसने असमर्थता जता दी। अफसर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने यह कोयला विकास प्रजापति निवासी जाटा, थाना गढ़वा, झारखंड, हाल पता रामानुजगंज, बलरामपुर, छत्तीसगढ़ और रामजतन सिंह निवासी सेक्टर बी एनसीएल दुद्धीचुआ, थाना शक्तिनगर के कहने पर, सोनू नायडू के दुल्लापाथर स्थित चारदिवारी वाले अहाते स्थित कोयला गोदाम (अवैध कोल डिपो) से लोड किया था।इसके बाद, पकडे गए हाइवा ट्रक के आगे चल रहे एमपी 66 नंबर वाली कार की तलाशी ली गई तो उसमें वाहन का नंबर प्लेट रखा गया।कार मालिक का नाम राकेश कुमार सिंह बताया गया।चालक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लोग ट्रक का दो नंबर प्लेट रखते हैं ताकि समय-समय पर इसे बदलकर, अवैध कोयले को पुलिस की नजर में आने से बचाया जा सके।
वहीं डीएफओ रेणुकूट स्वतंत्र देव श्रीवास्तव ने कहा कि बगैर वन विभाग के एनओसी के कोल डिपो संचालन वैध नहीं माना जा सकता।वह इस मामले की पूरी जानकारी लेंगे।अगर विभागीय स्तर पर लापरवाही या किसी व्यक्ति के संलिप्तता की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.