December 22, 2024 11:44 PM

Menu

मुहर्रम त्यौहार को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र|स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को मुहर्रम त्यौहार को लेकर एक आवश्यक बैठक जिले के आला अफसरों की उपस्थिति में आहूत की गई, जिसमें मुहर्रम त्यौहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के अगुवा द्वारा त्यौहार बनाने की रूपरेखा अधिकारियों को बताया गया , वही हिंदू समाज के लोगों के द्वारा भी त्यौहार के दरमियान आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया| जिसे सुन कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिथि एडीएम सदैव मिश्रा एवं एडिशनल त्रिभुवन त्रिपाठी ने दोनों समुदाय के लोगों को ताकीद करते हुए कहा कि त्यौहार आप सब मिलकर भाई चारे व आपसी सौहार्द पूर्वक मनाए|

शासन के दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप है त्यौहार मनाए यदि कोई समस्या हो या किसी व्यक्ति द्वारा विघ्न डाली जाती है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं, साथ ही साथ लिखित रूप से देख कर अवगत कराएं और उसका समाधान भी यदि आप सभी के द्वारा सोचा गया हो तो उसे भी बताए जिससे प्रशासन उस पर अमल कर आवश्यक कार्रवाई कर सके ,वहीं एडिशनल एसपी ने कहा कि आप सब त्यौहार शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार में कोई भी खलल नहीं डालेगा और ना ही कोई नई परंपरा की शुरुआत होगी कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य ना करें जिससे कि आपसी सौहार्द बिगड़े और कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो| आप सभी मिलजुल कर पूर्व की भांति इस वर्ष भी त्यौहार को मनाएं| इस मौके पर एसडीएम सुरेश राय ,तहसीलदार बृजेश वर्मा ,नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन, नायब तहसीलदार विशाल पासवान, अधिशासी अधिकारी दुद्धी रामसमुख , थानाध्यक्ष दुद्धी नागेश सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह ,ओमप्रकाश सिंह ,महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज , जामा मस्जिद सदर रसूल बक्श उर्फ़ कल्लन खान ,तालिब अली ,अखाड़ा कमेटी सदर बनारसी शाह, अजमत उल्लाह, सलीम,
रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,मनोज सिंह, कन्हैया लाल अग्रहरी ,रामेश्वर राय, संजू तिवारी, मनोज मिश्रा ,दिलीप पांडे ,मनीष जायसवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On