दुद्धी/जितेंद्र कुमार चद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । हाथीनाला थाना क्षेत्र के गडदरवा गांव में जमीनी विवाद से क्षुब्ध होकर एक अधेड़ व्यक्ति ने कीटनाशक का सेवन कर लिया । जिससे वह अचेत हो गया है ।जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र गिरधारी निवासी गडदरवा ने आज मंगलवार को तकरीबन 11 बजे दिन में कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गए। अचेतावस्था में परिजनों के द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से आनन फानन में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। वही अस्पताल मे भर्ती अवधेश के पुत्र रोहित ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है। बड़े पापा के बड़े लड़के ने धोखे से जमीन रजिस्ट्री करा लिया जिससे क्षुब्ध उनके पिता अवधेश ने कीटनाशक का सेवन किया है।