सीसी कैमरा लगाने से अपराध पर लगेगा अंकुश प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना परिसर में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में ऑपरेशन दृष्टि के तहत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में म्योरपुर कस्बा सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से आये जन प्रतिनिधि व ब्यपारियो से प्रभारी निरीक्षक श्री पर्वत ने कहा कि अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने के लिये उत्तरप्रदेश सरकार ने ऑपरेशन दृष्टि चलाया है विशेष कर मोबाईल टावर, सराफा दुकान,पेट्रोल पम्प,स्कूल,कॉलेज,ग्राहक सेवा केंद्र,अस्पताल
मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा एवं धार्मिक स्थलों महत्वपूर्ण दुकानों के संचालकों एवं ग्राम प्रधान से संबंध करके सीसी कैमरा स्थापित करवाएं।उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि अपने गांव की इंट्री गेट व बाहर जाने वाले रास्ते पर सीसी कैमरा लगवाने का पूरा प्रयास करे कि सीसी कैमरा लगने से भविष्य में होने वाली अपराध कम होगा कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचेगा ब्यपारी बन्धुओ से अनुरोध किया कि अपने दुकान पर लिखवाए आप कैमरे की नजर में है ऐसा लिखने से चोरों के हौसले पस्त होंगे इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्च बृजेश कुमार पांडेय,एसआई बृजेश दुबे,भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार,रामदयाल प्रजापति,नरेश जायसवाल,ब्यपार संघ अध्यक्ष अशर्फी लाल अग्रहरी,ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चंद्रवंशी, राम दयाल प्रजाप,आदि सभ्रांत लोग मौजूद रहे।